अपराधपुलिस

Big breking : नशे के सौदागरों पर उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कर्रवाई

सफलता

2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ दो धरे, पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने टीम को दिया 05 हजार का नगद ईनाम 

Purola (उत्तरकाशी)। पुरोला पुलिस/एसओजी की टीम ने गत रात्रि नौगांव स्यूरी बैंड़ (नौगांव-डामटा रोड) के पास से दो नशे के सौदागरों को दबोचा। उनके पास से 02 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुलिस कप्तान ने टीम को 5000 का नगद ईनाम दिया है।

युवा पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने जब से जनपद की कमान संभाली है तब से लगातार नशा तस्करों पर लगाम कसती ही जा रही है। प्रदेशभर मे चलाये जा रहे “Drugs free Devbhoomi 2025” मिशन को बखूबी सफल बना रहे हैं, कप्तान ने जिले में पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये दिन-रात चैकिंग में लगाया हुआ है। गत “रात्रि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को अमलीजामा पहनाते हुए सीओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, एवं सीओ (ऑपरेशन), प्रशान्त कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुरोला कोमल सिंह रावत व एसओजी प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में गत रात्रि में पुलिस/एसओजी की संयुक्त टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी/चैकिंग हेतु क्षेत्र में भेजी गई। पुलिस टीम ने जांच/पड़ताल कर जाल बिछाते चैकिंग के दौरान स्थान स्यूरी बैंड़, नौगांव-डामटा रोड के पास से बर्फीया (36) पुत्र पत्ति लाल निवासी ग्राम करडा, पुरोला उत्तरकाशी। और विक्रम(35) पुत्र तेग बहादुर निवासी शेरा लाखामण्डल थाना चकराता, देहरादुन को 2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।

पुलिस टीम

  • SI अशोक कुमार, प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी
  • SI राजेश कुमार, चौकी प्रभारी नौगांव
  • सिपाही धर्मेंद्र परमार, रघुवीर पंवार, पूरण तोमर चौकी नौगांव।
  • सिपाही ओसाब खान, एसओजी उत्तरकाशी
  • सिपाही अनिल तोमर, एसओजी बड़कोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!