उत्तरकाशी। गंगोत्री नेशनल हाईवे बंदरकोट पास भारी मलबा, बोल्डर और पेड़ गिरने से बाधित है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते पुलिस द्वारा वाहनों की आवाजाही देवीधार–सकूर्णा होते कराई जा रही है। बीआरओ द्वारा हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण मार्ग 11:30 बजे तक सुचारू होने की संभावना है।