Big breking : मूसलाधार बारिश से सौंग नदी पर बने पुल का बड़ा हिस्सा बहा,देखें वीडियो
कार और बाइक के नदी में बहने की सूचना
Dehradun। राजधानी में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश का असर चारों तरफ देखने को मिल रहा है। रायपुर क्षेत्र में बादल फटने के बाद नदियों उफान पर है। जिससे देहरादून से ऋषिकेश और एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर सौंग नदी पर बने पुल का बड़ा हिस्सा बहा गया है। सुबह तड़के अंधेरे में कार और बाइक के नदी में बहने की सूचना है। कुवा खड्ड में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ घरों में पानी घुस गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। चार-पांच किलोमीटर आगे कुछ लोग रिसॉर्ट में पनाह लिए हुए है,जिन्हें रेस्क्यू करने हेतु टीम जा रही है। देहरादून–थानों मार्ग पर बने पुल का करीब 20 मीटर हिस्सा नदी में समा गया है। यह मार्ग दून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को भी जोड़ता है। स्थानीय विधायक, प्रशासन, पुलिस मौके पर मौजूद है।