उत्तराखंड
Big breking : एसएसपी ने ड्यूटी से नदारद मिले राजपुर थानाध्यक्ष, आराघर चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर
रविवार रात 3 बजे गश्त पर थे देहरादून के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर
Dehradun। राजधानी के नए पुलिस कप्तान ने जब से चार्ज संभाला है, तब से पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। राजधानी में अर्से बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि कप्तान खुद रात में 3:00 बजे सड़कों नजर आ रहे हैं। वहीं अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से नदारद रहे हैं।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर रविवार रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान राजपुर थानाध्यक्ष, आराघर चौकी इंचार्ज व सिपाही और आईएसबीटी के पास सिपाही अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। जिसके बाद एसएसपी ने वायरलेस सेट पर ही चारों को लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी किए। ज्ञातव्य हो इससे पहले एसएसपी छह चौकी इंचार्ज को व्हाट्सएप पर लोकेशन न देने के मामले में हटा दिया था।