नशे की लत छोड़ सही दिशा की ओर बढ़ें युवा : सीओ बड़कोट सुरेंद्र भंडारी

“नशामुक्त देवभूमि, मिशन 2025”
Purola (उत्तरकाशी)। सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी और थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती ने आज क्षेत्र में नशे के आदि हो चुके युवाओं को चिन्हित कर बाजार चौकी पुरोला में उनकी काउंसलिंग कर नवयुवकों को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए मार्गदर्शन किया। साथ ही नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया है।
कप्तान अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार “नशामुक्त देवभूमि, मिशन 2025” की थीम पर कार्य कर रही है, युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस लगातार आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक कर रही है साथ ही नशे के आदी हो चुके युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए उनकी काउंसलिंग कर रही है। इसी क्रम में आज सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती के द्वारा पुरोला क्षेत्र में नशे के आदी हो चुके युवाओं को चिन्हित कर चौकी बाजार पुरोला में उनकी काउंसलिंग कर सभी को नशे के दुष्प्रभाव बताए। साथ ही सभी से नशे को बाय–बाय कर अपनी दिनचर्या में खेल-कूद, व्यायाम व योग को शामिल करने को कहा है। बताया गया कि वह खुद भी नशे का सेवन न करें और अपने परिवेश में भी किसी को नशे का आदी न होने दें। आसपास के युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराएं।