ब्रेकिंग : आराकोट–चीवां–बालचा मोटरमार्ग पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग, देखें वीडियो
परेशानी
सुध लेने वाला कोई नहीं, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौन
Purola। आराकोट/बंगाण को जोड़ने वाले मुख्य मोटरमार्ग आराकोट–चीवां–बालचा पर मोलडी में लगातार भूस्खलन हो रहा है। लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों द्वारा कई दफे जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी है। जिससे लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि विकासखंड मोरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट/बंगाण को जोड़ने वाले मुख्य मोटरमार्ग आराकोट– चीवां–बालचा के किलोमीटर 6 में मोलडी मे लगातार भूस्खलन हो रहा है। गत दिवस (बुधवार) दोपहर के बाद लगातार भूस्खलन के कारण आवाजाही बंद हो गई। जिसके कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने जान जोखिम में डालकर चट्टानों को पार करते अपने गंतव्य तक पहुंचे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से पुनः निवेदन कर क्षेत्रवासियों की पीड़ा को ध्यान में रखते मार्ग को जल्द दुरस्त करने की मांग की।