Naugaon (विकासनगर)। जनपद देहरादून के कालसी में कार 150 मीटर गहरी खाई में जा समाई। हादसे में हिमाचल प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ कालसी ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव खाई से बाहर निकाल जिला पुलिस को सुपुर्द किया है।
थाना कालसी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई की एक वाहन कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर टीम मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रोप के माध्यम से गहरी खाई में उतर कर वाहन संख्या (HP 08A 3768) से तीन शवों को निकाल स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया। उसके बाद जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
मृतक
- दिलशाद (24) पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा।
- पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमांचल प्रदेश ,उम्र 34वर्ष
- तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
एसडीआरएफ टीम
- मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर
- आरक्षी विक्रम सिंह
- आरक्षी रजत तोमर
- आरक्षी लक्ष्मण सिंह
- आरक्षी अमित चंद
- आरक्षी सुनील तोमर
- पैरामीडिक्स मन्नू धीमान