टीमें उत्तरकाशी, रामनगर, धामपुर और लखनऊ के लिए रवाना
dehradun। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तराखंड ने uksssc पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नया ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते बताया कि Uksssc पेपर लीक मामला में अबतक गिरफ्तार 30 नकल माफिया और इसमें सम्मिलित कई अभियुक्त द्वारा अवैध धन अर्जित कर प्रॉपर्टी में निवेश और व्यापार किया जा रहा था। पीसीआर पर लिए अभियुक्तगण से पूछताछ और गोपनीय सूत्रों से अवैध संपति और इन्वेस्टमेंट की जानकारी भी प्राप्त हुई है।शीघ्र ही मामले में मुख्य नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सकती है साथ ही अवैध संपति को जब्त की कार्यवाही होने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, इसके लिए टीमों को उत्तरकाशी, रामनगर, धामपुर,लखनऊ आदि स्थानों पर भेजा गया है।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “जीरो टॉलरेंस” अगेंस्ट करप्शन और नकल माफियाओं पर कठोर कार्यवाही के निर्देश के आलोक में उक्त कार्यवाही को देखा जा सकता है।