पुलिस
Breking news : अपडेट, देव डोली सहित वाहन सड़क पर पलटा, कई चोटिल
सीएचसी नौगांव में भर्ती पांच मरीजों में से तीन की हालत गंभीर देखते देहरादून किया रैफर
नौगांव। मोल्डा से पुरोला जा रही मां भद्रकाली के साथ करीब 18 लोगों से भरा मैक्स वाहन हुडोली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलटा। वाहन के ऊपर भद्रकाली की पालकी के साथ लोग भी बैठे थे। पालकी क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला और नौगांव में भर्ती कराया गया है। सीएचसी नौगांव में भर्ती सूरज (17) पुत्र सुमन दास, अमीन (25) पुत्र रतन दास, दिनेश (34) पुत्र जुमल दास निवासी मोल्डा तहसील बड़कोट की हालत गंभीर देखते प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर किया गया है। और लोगों का इलाज चल रहा है।
घायलों के नाम
- सुमन प्रसाद बहुगुणा (66) पुत्र ज्ञानानंद मोल्डा तहसील बड़कोट।
- अजय (17) पुत्र फकीर दास ग्राम मोल्डा तहसील बड़कोट।
- प्रवीन (38) पुत्र जयवीर दास ग्राम मोल्डा तहसील बड़कोट।
- राजन(60) पुत्र सुरजनू दास कंडियाल गांव, तहसील पुरोला।
- हरदेव (32) पुत्र कुंदन सिंह ग्राम सौंदाडी तहसील पुरोला।
- सुशील (25) पुत्र राजन दास ग्राम मोल्डा तहसील बड़कोट।
- अंकित (20) पुत्र देवदास ग्राम मोल्डा तहसील बड़कोट।