बद्रीनाथ (चमोली)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 21 अक्टूबर के दौरे से पूर्व बद्रीनाथ एवं माणा में कार्यों की प्रगति एवं व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। पीएम मोदी के आगमन की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल सज चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्तूबर को बदरीनाथ धाम में ही रात्रि प्रवास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शासन को उनके दौरे का कार्यक्रम मिल गया है। उसके हिसाब से सरकार ने तैयारी तेज कर दी है।