ठेकेदार संघ ने लोनिवि कर्मचारियों के खिलाफ की नारेबाजी

Purola (उत्तरकाशी)। लोक निर्माण विभाग में आज ठेकेदार संघ ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विभाग में तैनात कर्मचारियों पर टेंडर प्रक्रिया व जनहित के कार्यों में हेरा–फेरी और भुगतान में देरी का आरोप लगाते सूचना के अधिकार के तहत तीन बिंदुओं पर सूचना मांगी है।
ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग पुरोला पर आरोप लगाया की विगत कई वर्षों से ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है जबकि विभाग में लगातार सीसीएल आ रहा है। विभाग कुछ चुनिंदा लोगों के ही बिल भुगतान कर रहा है। साथ ही विभाग में तैनात एक कर्मचारी विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर अपने सगे संबंधियों के भुगतान निकलवा रहा है। जिससे अन्य ठेकेदारों का बिल भुगतान नहीं हो पा रहा है। यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही कंप्यूटर ऑपरेटर और अकाउंटेट का तबादला नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित : ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष मदन नेगी, बलदेव असवाल, दयाराम, प्रकाश नौडियाल, सेवक राम गैरोला, प्रताप सिंह रावत, प्रताप राणा, कविंद्र सिंह, बिहारी लाल, लोकेश उनियाल, बद्री प्रसाद, निकेंद्र नेगी सहित अन्य ठेकेदार रहे।