Breking : पुरोला नपं अध्यक्ष ने एक डिजिटल चैनल के संवाददाता और पार्षद के खिलाफ थाने में दी लिखित तहरीर
डिजिटल चैनल के संवाददाता और पार्षद पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप
Purola। नगर पंचायत अध्यक्ष ने आज नगर और खुद की छवि धूमिल करने के आरोप में एक डिजिटल चैनल के संवाददाता समेत दो लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने आज पुरोला थाने में दी तहरीर में लिखा है कि गुरुवार को वार्ड सदस्य और डिजिटल चैनल के संवाददाता ने ‘नगर पंचायत पुरोला बना भ्रष्टाचार का अड्डा, देखो किस तरह से हो रहा है खेल’ शीर्षक नाम से फेसबुक लाइव कार्यक्रम चलाया। उन्होंने कहा कि सुनियोजित कार्यक्रम के तहत मेरी एवं नगर पंचायत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। सूचनाओं के आधार पर ही उन पर मन मनगढ़ंत आरोप लगाये गये हैं, जो कि सरासर निराधार है। जबकि संवाददाता की ओर से कार्यक्रम में लगाए गए आरोपों कि वर्तमान समय में जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा जांच चल रही है। जिसकी जांच आख्या आनी बाकी है। मामला जांच में होने के बाद संवाददाता द्वारा बिना किसी जांच आख्या के उनकी व्यक्तिगत छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा लिखित तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी। अशोक कुमार, थानाध्यक्ष पुरोला