उत्तराखंड
Breking uttarkashi : भूकंप के झटकों से सहमें गंगा घाटी के लोग
भटवाड़ी विकासखंड के जामक गांव के कनेथ में था केंद्र
Naugaon(उत्तरकाशी)। गंगा घाटी के मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 12:37 मिनट पर आए भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी भटवाड़ी विकासखंड के जामक गांव के कनेथ में था। किसी प्रकार के जनहानि और नुकसान की सूचना नहीं है।