विजिलेंस ने की कारवाई, सितारगंज विधानसभा के बंदोबस्ती तहसील का है मामला, विजिलेंस ने की कारवाई
सितारगंज। विजिलेंस की टीम ने आज बंदोबस्ती तहसील के पटवारी को 09 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने जमीन का दाखिल खारिज कराने को लेकर 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस की टीम गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अपने साथ हल्द्वानी लेकर गई है।
एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सितारगंज के पटवारी असरफ अली ने जमीन दाखिल खारिज करने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने 6 हजार रुपए पटवारी असरफ अली को पहले दिए थे, लेकिन इसके बाद भी पटवारी असरफ अली नहीं माना और पूरे 15 हजार के बिना काम करने को तैयार नहीं था। शिकायतकर्ता ने परेशान होकर विजिलेंस से संपर्क कर अपनी परेशानी बताई। विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया। शिकायतकर्ता 9 हजार रुपए लेकर पटवारी असरफ अली के घर पहुंचा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत के 9 हजार रुपए पटवारी असरफ अली को दिए, तभी विजिलेंस की टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है।