देहरादून/नौगांव। चंपावत उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। चंपावत में 31 मई को मतदान और 03 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा चुनाव की तैयारीयों मे पहले ही जुट गई थी खुद मुख्यमंत्री चंपावत में रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। ऐसे में अब घोषणा हो गई है जिसके बाद विस क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है।
आपको बता दें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के बाद मिथक तोड़ते दुबारा सरकार में वापसी की थी। और भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था हालांकि धामी खटीमा विधानसभा सीट पर चुनाव हार गए और शीर्ष नेतृत्व में उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को ही उत्तराखंड की कमान सौंपी है। मुख्यमंत्री को 6 महीने के अंदर चुनाव लड़कर विधायक बनना जरूरी है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वह बीजेपी हाईकमान ने चंपावत में धामी के लिए सीट को महफूज समझा।