अब जिला पंचायत अध्यक्ष लिख सकेंगे मुख्य विकास अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी की एसीआर
पंचायततीराज मंत्री सतपाल महाराज ने दिए अधिकार
रामनगर/नौगांव। उत्तराखंड में पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में आज एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पंचायततीराज मंत्री सतपाल महाराज ने जिला पंचायत अध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारियों और अपर मुख्य अधिकारी की एसीआर लिखने का अधिकार दे दिया है।
महाराज ने सोमवार को ढिकुली स्थित एक रिसोर्ट में “73वें संविधान संशोधन के तहत त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं को सम्पूर्ण अधिकार हस्तान्तरण” विषय पर हुई जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया। टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने पंचायतराज मंत्री के सामने एक मांग पत्र रखा था, जिसमें उन्होंने यह मुद्दा भी उठाया था।
इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, मधु चौहान, दीपक बिजल्वाण, शान्ति देवी, अमर देई शाह, बेला तोकिया,बसंती देव, ज्योति राय, उमा बिष्ट, दीपिका बोहरा, मंत्री के मीडिया सलाहकार निशीथ सकलानी मौजूद थे।
जिपं अध्यक्षों को राज्य मंत्री का दर्जा मिलेगा : महाराज ने जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री स्तर का दर्जासमेत तमाम सुविधाएं भी दिए जाने पर जल्द उचित निर्णय लेने की बात भी कही। महाराज ने कहा कि शासन को प्रस्ताव भेज कर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। महाराज ने कहा कि जिला पंचायत संगठन की सरकारी गेस्ट हाउस में राज्य मंत्री के लिए अनुमान्य दरों के समान छूट पर भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बाल हितैषी पंचायत बनेगी : मंत्री ने पंचायत क्षेत्रों में साफ- सफाई, पेयजल स्रोतों का पुनर्जीवन और संरक्षण, बाल हितैषी पंचायत के गठन पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। पंचायतों की आय के स्रोत बढ़ाने पर भी मंथन किया।