चमोली/नौगांव। चमोली जिले में गत देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाढ़ा के पास मलबा आने के चलते बंद हो गया है। जिससे बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब को जाने वाले तीर्थयात्रियों को पुलिस द्वारा जगह–जगह पहले ही रोक लिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही चाढ़ा के पास चट्टान टूटने से हाईवे बंद हो गया है। आज सुबह करीब 7:30 बजे बारिश के चलते चट्टान का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गिरा है। गनीमत रही उस दौरान वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। सड़क बाधित होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है। एनएच और आईडीसीएल की ओर से हाईवे खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई है। मलबा काफी होने के कारण सड़क खोलने में समय लग रहा है।