79 पव्वे अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Naugaon (उत्तरकाशी)। कोतवाली पुलिस ने 79 पव्वे अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।नवनियुक्त कोतवाल दिनेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि सोमवार रात्रि को मातली तथा डुंडा क्षेत्र में होटल/ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मातली तिराहा गेट के पास दीपक भंडारी पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी नाकुरी और नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह निवासी मातली को अवैध शराब की तस्करी करते पाया गया। दोनों को 79 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (सोलमेट ब्लू व्हिस्की) के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध नशे के सौदागरों, उपद्रवियों/मनचलों की धरपक्कड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।