उत्तराखंड में तीन मई से चारधाम यात्रा, प्रशासन तैयारियों में जुटा
बीते वर्षों के मुकाबले इस बार पहुंच सकते हैं रिकॉर्ड श्रद्धालु
नौगांव। उत्तराखंड में तीन मई से चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो जाएगा। बीते वर्षों के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। लिहाजा, प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। बुधवार को एसडीएम बड़कोट की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभागों के अफसर, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी ने सभी विभागों को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पार्किंग की समुचित व्यवस्था, नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों का भरान, साफ-सफाई, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था और बिजली की निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे उपस्थित : ईई एनएच बड़कोट, ईई जलसंस्थान,थानाध्यक्ष पुरोला अशोक चक्रवर्ती, थानाध्यक्ष बड़कोट ,ईओ नगर पंचायत नौगांव दीपेंद्र बमोला, ईओ नगर पालिका बड़कोट मोहन प्रसाद गौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष नौगांव जगदीश असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बड़कोट राजाराम जगूड़ी, एसडीओ सिंचाई विभाग बड़कोट मृत्युंजय मिश्रा, विद्युत विभाग, जल संस्थान के अधिकारी रहे।