मुख्यमंत्री धामी ने पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ये बसें जौलीग्रांट एयरपोर्ट, आईएसबीटी और मुख्य मार्गों पर दौड़ेंगी
Dehradun। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रेंजर ग्राउंड से स्मार्ट सिटी देहरादून के तहत 5 बसों को हरी झंडी दिखाकर और खुद सवारी करते रवाना किया। यह बसें जौलीग्रांट एयरपोर्ट आईएसबीटी और मुख्य मार्गों पर चलेंगी। इस मौके पर उन्होंने कहा ग्रीन दून क्लीन, दून का सपना साकार किया जा रहा है और ये सब जनता के सहयोग से पूरा किया जा सकता है।
नगर निगम देहरादून में आयोजित हरेला पर्व पखवाड़े के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुलमोहर का पौधा रोपकर कार्यक्रम का उद्घाटन कर घर-घर में पौधारोपण करने का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने रेंजर ग्राउंड से स्मार्ट सिटी की पांच बसें जौलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा के लिए रवाना की। वहीं शहरी एवं ग्राम विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा परिवार के हर सदस्य के जन्मदिन व शुभ कार्य पर हर घर एक वृक्षारोपण का संदेश देते हुए सभी को शुभ अवसरों पर अपने–अपने घर में एक एक पौधा लगाया जाना चाहिए। मेयर सुनील उनियाल (गामा) ने कहा कि हम सब को अपने घर में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण की रक्षा तो होगी साथ ही हमारे शरीर में शुद्ध हवा का प्रभाव होगा।
इस मौके पर राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, कमिश्नर गढ़वाल, जिलाधिकारी सोनिका, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चौहान, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति और पार्षद उपस्थित रहे।