
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क बड़कोट
Barkot (march 05/24) पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को बड़कोट, में मुख्य बाजार, से रामलीला मैदान तक आयोजित रोड शो किया जिसमें सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। इस दौरान मौजूद महिलाओं, क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रंवाई क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत से मुख्यमंत्री धामी अभिभूत नज़र आए। मुख्यमंत्री ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।वहीं नगर पंचायत पुरोला को आचार संहिता लागू होने से पूर्व नगर पालिका बनाने की घोषणा करने के साथ ही करोड़ों रुपए के विकास योजनाओं का लोर्कापण और शिलान्यास भी किया इस दौरान सीएम धामी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, विधायक दुर्गेश्वर लाल, विधायक सुरेश चौहान, विधायक संजय डोभाल, मीडिया प्रभारी भाजपा मनवीर चौहान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
रोड शो सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री धामी लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने पहुंचे।
सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने पीएम आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया,साथ ही उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया
वहीं नगर पंचायत पुरोला को आचार संहिता लागू होने से पूर्व नगर पालिका बनाने की घोषणा करते हुए इसे जल्द कैबिनेट में लाने का भरोसा दिलाया।
लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. यही कारण है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता भारतीय जनता पार्टी का ही साथ देगी. मुख्यमंत्री ने कई लाभार्थियों को आवास की चाबी, लक्ष्मी किट व कई योजनाओं से लाभान्वित किया।
लाभार्थी सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम धामी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ,विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, संदीप असवाल, हरीमोहन चंद, चंडी प्रसाद बेलवाल, संदीप राणा, जगमोहन सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।