बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क उत्तरकाशी
Uttarkashi (March 04) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार 5 मार्च को बड़कोट पहॅॅुंचकर रोड शो एवं लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार 5 मार्च को दोपहर बाद 12.50 बजे बड़कोट हैलीपैड पर पहॅुंचेंगे। मुख्यमंत्री बड़कोट पहॅॅुंचने के बाद राणा लॉज से रामलीला मैदान तक रोड शो में भाग लेंगे और अपराह्न 1.30 बजे से रामलीला मैदान बड़कोट में आयोजित ‘लाभार्थी सम्मान समारोह‘ में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम संपन्न होने केबद मुख्यमंत्री अपराह्न 3.00 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारियों को त्रुटिरहित ढंग से संपादित करने के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की अद्यावधिक सूचनाओं के साथ लाभार्थी सम्मान समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।