बीबीसी बिग ब्रेकिंग
नौगाव,(uttarkashi) नौगाव कांग्रेस नगर अध्यक्ष सोहन रावत अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज के पास लगे बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया सोहन रावत की मांग है की बॉबी पंवार बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत रिहा किया जाय, फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं,पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कराई जाय। वही नौगाव पुलिस टावर के नीचे से सोहन को समझाने बुझाने में जुटी है। साथ ही टावर से नीचे उतारने की गुहार भी लगा रही है। वहीं इस मामले की जानकारी लेने की कोशिश थानाध्यक्ष पुरोला केएस चौहान से जानना चाहा तो वह फोन पर उपलब्ध नहीं हो पाए।अभी टावर के नीचे कई लोग उन से नीचे उतरने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने विडियो जारी कर और सोहन रावत से फोन पर बात कर उन से नीचे उतरने की गुहार लगाई जिस से वह टावर से नीचे उतर आए ।