लाखा मंडल/बर्निगाड़। बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार को रिहा करने व भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच के लिऐ सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज बर्निगाड में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतवानी दी की जल्द आंदोलनकारियों को रिहा किया जाए नहीं तो कल से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
आपको बताते चलें की देहरादून के गांधी पार्क में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली व पेपर लीक मामले को लेकर धरने पर बैठे बेरोजगारों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था। जिसमें बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार सहित 12 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर सुद्दोवाला जेल भेज दिया गया था जिसके विरोध में आज बॉबी पवार के गांव धतरोटा,देहरादून जनपद से सैकडों लोग आज बर्निगाड पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए बॉबी पवार और साथियों को रिहा करने व भर्ती प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि देहरादून जनपद में धारा 144लागू है जिस पर वहां जुलूस प्रदर्शन पर पाबंदी है।
इसलिए बॉबी पवार के गांव के साथ ही आसपास के ग्रामीणों ने उत्तरकाशी जिले के बर्निगाड में प्रर्दशन स्थल चुना। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही आंदोलनकारियों को रिहा किया जाए नहीं तो कल से जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। प्रर्दशन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दीया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान भी प्रर्दशन में शमिल रहे इस अवसर पर
श्याम सिंह राणा, दीवान सिंह,अन्ना प्रधान, कृपाल सिंह, मोहन सिंह,नौनिहाल सिंह रावत सहित धतरोटा, नाड़ा, भंकोली, लावडी आदि गांव के लोग मौजूद रहे।