BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Chiniyalisoud/Uttarkashi (Oct 26/24) दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचें स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने गंगोत्री, यमनोत्री धाम के दर्शन कर जिले की शिक्षा एवं स्वास्थ सेवाओं का जायज भी लिया, वहीं आज चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर शिक्षक संगठन के लोगों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों का पुलिंदा शिक्षा मंत्री को सौंपा, जिस पर मंत्री ने संगठन के लोगों को आश्वस्त करते हुए बताया कि जल्द शिक्षक संगठन के साथ एक बैठक कर उनकी मांगों को अमली जामा पहनाया जाएगा।
दो दिवसीय धार्मिक भ्रमण पर स्पत्निक उत्तरकाशी जनपद पहुंचे शिक्षा एवं स्वास्थ्य मत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने गंगोत्री,यमनोत्री मंदिर के दर्शन कर लोककल्याण के लिए पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने यात्रा रूट पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायज भी लिया। गंगोत्री से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पहुंचे स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से जिला संगठन एवम् जीआईसी कंडारी के प्रभारी प्रधानाचार्य नरेश रावत के नेतृत्व में शिक्षक संगठन के लोगों ने मुलाकात कर अपनी मांगों का मांग पत्र शिक्षा मंत्री को सौंपा जिसमें विद्यालयों में पूर्णकालिक प्रधानाचार्यों के पदों को विभागीय भर्ती परीक्षा से अविलंब भरने की मांग, तदर्थ शिक्षकों का तदर्थ तिथि से प्रोन्नत वेतन मान पूर्व की भांति यथावत रखने, प्रशासनिक संवर्ग को पूर्व की भांति बहाल करने सहित अन्य कई मांगों का पत्र लिखित रुप से मंत्री को सौंपा। इस पर शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द वह शिक्षक संगठनों के साथ एक बैठक कर उनकी मांगों को जल्द धरातल पर उतारेंगे साथ ही High court में लंबित शिक्षकों के सभी मामलों का निपटारा नवंबर माह तक कर दिया जाएगा। इस मसले के बारे में जीआईसी कंडारी के प्रभारी प्रधानाचार्य नरेश रावत ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से कहा कि आपके कार्यकाल में शिक्षक संगठन के कई दशकों से लंबित मामलों को धरातल पर उतार कर उन्हें अमली जामा पहनाने का काम किया है और आप ही अन्य लंबित मामलों का निपटारा करने में सक्षम हैं। वहीं जिला मंत्री बलवंत असवाल ने वार्ता के दौरान कहा कि शिक्षक संगठन और सरकार के बीच कोर्ट में चल रहे सभी मामलों को आपसी सहयोग और सहमति से निपटा लिया जाएगा। जिला खेल समन्वयक उत्तम नेगी व अवतार सिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह से आग्रह किया कि खेलों के लिए एक निश्चित समय अवधि निर्धारित किया जाए जिससे खेल प्रतिभा का चयन हो सके आजकल परीक्षा भी चल रही है और खेलकूद भी ऐसे में छात्र छात्राये असमंजस में रहते हैं।
इस अवसर पर शिक्षक सगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश चंद रमोला, जिला मंत्री बलवंत असवाल, जिला खेल समन्वयक उत्तम नेगी, अवतार सिंह चौहान, रमेश कोहली, रमेश बंठवाण, दिगपाल रावत, गोविंद राणा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।