BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola,Uttarkashi (Oct 25/24) पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी के आपदा ग्रस्त बंगाण/आराकोट क्षेत्र में 19 करोड़ 72 लाख 72 हज़ार रुपए की तीन विकास परक योजनाओं को धरातल पर उतारकर विधिवत भूमी पूजन किया। इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि विकास परक योजनाओं के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के पास बजट की कमी नहीं है। बस योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने वाला जन सेवक होना चाहिए।
क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आपदा ग्रस्त बंगाण क्षेत्र को 19 करोड़ 72 लाख 72 हज़ार रुपए की तीन सड़को की सौगात देते हुए चिंवा से मौण्डा , बरनाली से माकुड़ी, बरनाली से झोटाड़ी मोटर मार्ग को सैद्धांतिक व वित्तीय स्वीकृति दिलाते हुए धरातल पर क्रियान्वयन कर आज भूमि पूजन कर नवीनीकरण एवं डामरीकरण के कार्यों का शुभारंभ भी कर दिया इन सड़कों के सुधारीकरण से काश्तकारों के करोड़ों रुपए के सेब आलू व अन्य नगदी फसलें मंडी तक समय पर पहुंच पाएंगे
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज चिवां से मौण्डा मोटर मार्ग का 549.00लाख की लागत से नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जाएगा,बरनाली से माकुड़ी मोटर मार्ग का 621.83 लाख की लागत से नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जाएगा तथा बरनाली से झोटाड़ी मोटर मार्ग का 801.89 लाख से नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जाएगा । इस दौरान विधायक ने कहा कि बंगाण क्षेत्र में करोड़ों के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति हमारी सरकार ने विगत 2 वर्षों में की है, देश की आजादी के बाद पहली बार इतने कार्य इतने कम समय में हुए हैं। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा टिहरी लोकसभा संयोजक रमेश चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरोला विधायक एवं प्रदेश सरकार ने अपने कालखंड में विकास कार्यों की झड़ी लगाई है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मोरी ईश्वन पंवार, जिलापंचायत अरूण रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज चौहान,वरिष्ठ नेता जयराम चौहान, मनमोहन चौहान, जिला मंत्री जयचंद रावत , महामंत्री प्रेम चौहान, प्रकाश चौहान,चमन रावत, उमेन्द्र आष्टा , सुमित चौहान,जोबन लाल, संजय रावत, जितेन्द्र चौहान, सुमन रावत, आदि मौजूद रहे