🖕 वीडियो देखने के लिऐ लाल बटन क्लिक करें ,🖕
वीडियो देखने के लिए लाल बटन क्लिक करें🖕
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क केदारनाथ
Kedarnath (Aug 31/24) केदारनाथ से एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक हेलिकॉप्टर दूसरे हेलिकॉप्टर को रेस्क्यू कर उड़ रहा था की अचानक वो दोनों हेलिकॉप्टर एक दूसरे से अलग हो गए इस घटना में एक हेलिकॉप्टर सीधे नदी में जा गिरा जिसके परखचे उड़ गए गनीमत यह रही की यह हादसा वीरान जगह में घटित हुआ जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई । वायरल वीडियो आज सुबह का बताया जा रहा है


केदारनाथ में खराब हुए एक हेलिकॉप्टर को दूसरे हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा था। जिसका अचानक बैलेंस बिगड़ने पर वह रेस्क्यू में लगे हेलिकॉप्टर से अलग हो गया और सीधे नदी में जा गिरा जिसके चलते यह जमीदोंज हो गया

घटनास्थल पर एसडीआरएफ के जवानों ने तुरंत जा कर जायजा लिया। और इसकी छानबीन में जुट गए हेलीकॉप्टर का मालवा व इसकी छानबीन करते एसडीआरएफ के जवान।
यह खराब हेलीकॉप्टर दूसरे हेलीकॉप्टर से ले जाया जा रहा
अचानक बैलेंस न बनने के चलते यह जमीदोंज हो गया