एक्जिट पोल : उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने के आसार
प्रदेश में 65.37 रहा इस बार मतदान प्रतिशत
राज्य में मतदान करने के मामले में महिलाएं रही अव्वल
देहरादून। उत्तराखंड में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा , लेकिन लोगों ने किसको प्रदेश की बागडोर सौंपी है? किसकी सरकार बनाना चाह रहे हैं और किसे वोट दिया ? ऐसे कुछ सवालों के जवाब राज्य के वोटरों ने BBC खबर के मास मिडिया एग्जिट पोल में दिए हैं।
आपको बताते चलें कि कई एजेंसियों की ओर से राज्य में हुए विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एक्जिट पोल आने शुरू हो गए। BBC खबर के मास मिडिया सर्वे एजेंसी के अनुमान के मुताबिक भाजपा को 22-24 सीटें, कांग्रेस को 42-44 सीटें, आम आदमी पार्टी 0-1 सीट, अन्य को 0-2 सीटें, तो वहीं इंडिया न्यूज के अनुसार भाजपा को 32-41 सीटें, कांग्रेस को 27-35 सीटें, बसपा को 01 सीट,आम आदमी पार्टी को 01 सीट, अन्य को 03 सीटें तो वहीं एबीपी सी-वोटर के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा को 41 फीसद , कांग्रेस को 39 फीसद, आम आदमी पार्टी (आप ) को 9 प्रतिशत , निर्दलीयों को 11 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को हुवा था मतदान : राज्य में 14 फरवरी को पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान हुआ था। जिसके नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे। इन चुनावों में प्रदेश में कुल 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें महिलाओं ने 67.20 प्रतिशत तो पुरुषों ने 62.60 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का अधिकार किया था। इस चुनावी महाकुंभ में महिलाओं ने मतदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुए पुरुषों की तुलना में 4.60 प्रतिशत अधिक मतदान किया था।