
BBC ख़बर,Big Breaking
पुरोला (uttarkashi) पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष, हरिमोहन नेगी पर एक बार फिर उत्तराखंड शहरी विकास निदेशालय द्वारा शासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनके वित्तिय अधिकार और प्रशासनिक अधिकार को सीज करने के आदेश दिया गया है। अपर सचिव नितिन सिंह भदौरिया ने उक्त आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से उन पर यह कार्यवाही विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर की है। पुर्व में भी सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया था। जिसके बाद वो हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर मिलने पर पदाशीन हुए ।


पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पर एक बार फिर विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार व वित्तिय अनियमित्तताओं के चलते उनके वित्तिय अधिकार और प्रशासनिक अधिकार को सीज कर दिया गया है। जिससे नगर पंचायत में राजनैतिक माहौल एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है।

पुर्व में अध्यक्ष नगर पंचायत हरिमोहन नेगी को 2 अगस्त 2023 को शहरी विकास निदेशालय ने उन्हें, उनके पद से बर्खास्त कर दीया था। जिसके खीलाफ हरिमोहन नेगी ने एक सप्ताह के भीतर 12 अगस्त(शनिवार) 2023 को ही हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर लाकर फिर से पद पर बने रहे। और आज फिर शहरी विकास निदेशालय ने उनके वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। अब देखना ये है कि क्या अब, हरिमोहन नेगी अपने पद से इस्तीफा देते हैं? या फिर इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख करते हैं।

वहीं भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यवाही को धामी सरकार का जीरो टॉलरेंस पर चाबुक बता रहे हैं,तो कांग्रेसी कार्यकर्ता इसे बदले की भावना से की गई कार्यवाही ठहरा रहे हैं।