पैसिफिक मॉल पीवीआर में द कश्मीर फाइल्स का फ्री शो आयोजित
शहर के लोगों दिखाने के लिए पंजाबी महासभा और अमृत किरण संस्था ने किया शो का आयोजन
देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा और अमृत किरण संस्था द्वारा पैसिफिक मॉल पीवीआर द कश्मीर फाइल्स का एक फ्री शो का आयोजन शहर के लोगों के लिये किया गया। कश्मीर में 1990 के दशक में जो नरसंहार हुआ था जिसकी वजह से लाखों लोगों बेघर हो गए था। उसकी एक सजीव तस्वीर इस पिक्चर में दिखायी गयी है।
मूवी के फ्री आयोजन शो खत्म होने के बाद अमृत किरण संस्था की रितु गोयल ने कहा की आगे भी कुछ शो दिखाये जाएंगे। वहीं पंजाबी महासभा के राजीव सच्चर ने कहा की जो घटना 32 साल पहले कश्मीर में घटी थी उसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही तेजस्विनी फाउंडेशन की संस्थापक प्रिया गुलाटी ने कहा की इस पिक्चर ने देश के लोगों की आंखे खोल दी है। मूवी ने जो लोग कश्मीर नरसंहार से अज्ञात थे उनको इस घटना की हक्कीत से अवगत कराया है।
ये रहे उपस्थित : रितु गोयल,राजीव सच्चर, भाजपा नेता पूर्व राज्यमंत्री विशवास डावर, डॉ कुलदीप दत्ता ,पी एस कोचर, गोविंद मोहन, सचिन आनन्द, ,सुनील अग्रवाल, कमलेश , कुसुम मित्तल, गोपाल अग्रवाल, प्रमीला अग्रवाल, दिनेश गोयल,अखिलेश अग्रवाल थे।