शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थियों में मकान के अंदर मिली था 48 वर्षीय महिला का शव
नौगांव। आराकोट क्षेत्र में गत शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थियों में महिला की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा करते आरोपी नेपाली युवक संदीप (18) पुत्र मेल बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संदीप ने महिला की हत्या करने का जुर्म भी कबूल किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गत शुक्रवार को आराकोट में एक महिला संदिग्ध परिस्थियों में अपने कमरे में मृत पाई गईं थी। ग्रामीणों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का आरोप लगया था हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। पोस्टमार्टम में महिला की दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई थी।
मामले का खुलासा करने के लिए पिछले पांच दिनों से आराकोट में डेरा डाले हुए सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी की निगरानी में नौगांव, पुरोला एवं मोरी की सयुंक्त पुलिस टीम ने हत्या का आरोपी नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया है। एसओजी यमुना वैली प्रभारी अशोक कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि मामले में संदीप पुत्र मेल बहादुर 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पंचायत भवन के जिस कमरे में महिला रहती थी उसके नीचे संदीप की प्रचून की दुकान है। कहा कि संदीप ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना की रात्रि को महिला से शारिरिक संबंध बनाने उसके कमरे पर गया था लेकिन महिला द्वारा ऐसा न करने पर उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसने जुर्म भी कबूल किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। – सुरेंद्र सिंह भंडारी, सीओ बड़कोट