काश्तकारों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर की उचित मुआवजा देने की मांग
Purola (उत्तरकाशी)। जनपद के मोरी विकासखंड के गड़ूगाड़ पट्टी के कई गांवों में भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की खड़ी फसल को भारी क्षति पहुंची है। काश्तकारों ने आज एसडीएम जितेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र नुकसान का मूल्यांकन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
गड़ूगाड पट्टी के देवजानी, जेवाणू, कुमणाई, खेड़मी, आदि गांव में मंगलवार व बुधवार शाम को भारी ओलावृष्टि के कारण धान, चौलाई, राजमा, मंडुवा, उड़द आदि दलहन फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने आज उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का मूल्यांकन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारा आजीविका का मुख्य साधन यही है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने से काश्तकारों के सामने आजीविका संकट पैदा हो गया है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान देवजानी बबिता चौहान, जोगिंदर चौहान, उपेंद्र, खजान लाल आदि मौजूद रहे।