मिडे-मिल में पहाड़ी उत्पादों को करें शामिल : डीएम अभिषेक रुहेला
जिलाधिकारी ने की शिक्षा विभाग के अंन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शिक्षा विभाग के अंन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा करते कहा कि जनपद के समस्त विद्यालयों में मिडे-मिल में पहाड़ी उत्पादों को शामिल किया जाए। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्वयं सहायता समूहों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता के साथ ही बच्चों की शारीरिक दक्षता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने हेतु और अधिक सार्थक प्रयास किये जाए। सभी विद्यालय परिसर में किचन गार्डन व वाटिका को ओर बेहतर तरीके से तैयार करने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा निपुण भारत, निःशुल्क गणवेश, बाल वाटिका, समावेशी शिक्षा, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, आरटीई, बाल गणना, व्यवसायिक शिक्षा, स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास आदि शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।
ये रहे उपस्थित : मुख्य शिक्षाधिकारी जेपी काला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा , शिक्षा अधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत सहित अन्य अधिकारी रहे l