Breking : जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मिला जिला पंचायत संगठन उत्तरकाशी

Purola (देहरादून/उत्तरकाशी)। जिला पंचायत संगठन उत्तरकाशी ने आज जिला प्रभारी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से मुलाकात कर जनपद के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत से चर्चा की है। इस मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला से फोन पर वार्ता कर समस्या के निदान को निर्देशित किया।
संगठन ने जिला पंचायत में हुऐ भ्रष्टाचार पर की कड़ी कार्यवाही की मांग
जिला पंचायत संगठन प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट के नेतृत्व में सदस्यों ने प्रभारी मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। प्रदीप भट्ट ने जनपद उत्तरकाशी में सभी विकासखंडों में समान रूप से बजट आवंटन एवं विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की मांग की है। साथ ही जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुऐ भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग की है। समस्याओं को लेकर मंत्री डा. अग्रवाल ने सकारात्मक रूख अपनाते मौके पर ही डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला से दूरभाष पर वार्ता कर जनपद में जिला पंचायत संगठन के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर जिले के विकास को गति प्रदान करने को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री डा. अग्रवाल ने सदस्यों को जिला योजना का बजट शीघ्र खर्च करने का आश्वासन दिया है। जिस पर संगठन के सदस्यों द्वारा मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया।
ये रहे उपस्थित : जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा, सुंदर लाल मठवान, दलवीर चंद, पवन पंवार, अरूण रावत, शशी कोठारी, सरिता चौहान, मीनू कुंवर, अनिता रावत सहित अन्य सदस्य रहे।