पुरोला uttarkashi। धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठनों एवं भाजपा के लोगों ने रैली निकालकर कुमोला तिराह पर सांकेतिक जाम लगाकर धर्मांतरण करवाने में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
धर्मांतरण के विरोध में पुरोला नगर में हिन्दू संगठनों एवं व्यापारियों ने रैली निकालकर धर्मांतरण में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कुमोला तिराह पर सांकेतिक जाम लगाया। संगठन के लोगों ने थाने में पहुंचकर जल्द मामला दर्ज करने की मांग की। साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई न होने पर उग्र आन्दोलन को चेताया है।