पुरोला uttarkashi। नगर पंचायत के वार्ड–7 से लगे गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां पर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए 02 दर्जन नेपाली और स्थानीय लोग इकट्ठा किए गए थे। जिसकी भनक लगते ही हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। और मामले में लिप्त लोगों जमकर पीटा। लोगों ने मौके से बाइबिल सहित अन्य सामान बरामद किया।
पुरोला के देवढुंग में एक नवनिर्मित भवन में आयोजित धर्म परिवर्तन करने पहुंचे तकरीबन 2 दर्जन नेपाली मूल के लोगों के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। जिसकी भनक लगते ही हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर विरोध करते ‘आशा जीवन केंद्र’ नामक स्वयंसेवी संस्था के संस्थापक जगदीश ठाकुर की जमकर पिटाई की। धर्मांतरण करवाने पहुंचे केरल निवासी राजरस नेपाली मूल निवासी जगदीश कल्ला पत्नी जगदीश ठाकुर हाल निवासी करड़ा गांव को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। साथ ही हिंदू संगठन के लोगों ने सभा स्थल पर जमकर तोड़–फोड़ करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।