Big breaking:
बड़कोट (उत्तरकाशी) जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र अंतर्गत देर रात ग्राम राणा चट्टी में भीषण आगजनी की घटना से तीन से चार आवासीय मकान जलकर खाक आग बुझाने के लिए मौके पर फायर सर्विस बड़कोट और स्थानीय लोग मौजूद, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस आगजनी में कोई पशु, व जनहानि की घटना अभी तक सामने नहीं आई है।
आगजनी की इस घटना में उक्त लोगों की मकान जले
दिनेश सिंह चौहान,महावीर सिंह चौहान सुपुत्र राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, सरत सिंह, श्याम सिंह, शोबत सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह चौहान, ब्रह्मानंद उनियाल, सोबेन्द्र सिंह चौहान पुत्र बचन सिंह चौहान, सेंह चौहान पुत्र ताराचंद चौहान, चौहान,महावीर चौहान का कुठार पुरी तरह आग की भेंट चढ़ गए उपेंद्र सिंह चौहान एवं श्री कैर सिंह चौहान , श्याम सिंह चौहान के कुठार भी आग जनी में पुरी तरह झुलस गया, आग इतनी भयानक थी सिर्फ पशु, और मनुष्यों को ही लोगों द्वारा बाहर निकाला जा सका मकान के अंदर जो भी सामान रखे गए थे पुरी तरह आग की भेंट चढ़ गए।