मोरी (उत्तरकाशी)हंस फाउंडेशन द्वारा बर्फबारी के बिच जखोल गांव में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने भाग लेते हुए कहा कि इन विकट परिस्थितियों में भी फाउंडेशन द्वारा शिविर का अयोजन किया गया,इसके लिए भोले जी महाराज और माता मंगला का आभार भी व्यक्त किया।
हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली की डाक यूनिट द्वारा जखोल गांव में एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का अयोजन किया गया सतपुली से आए कॉर्डिनेटर डॉक्टर राजकुमार चौबे के नेतृत्व में एक दिवसीय शिविर नेत्र परीक्षण शिविर में मरीजों को चस्में व दवाइयां वितरित की गई। शिविर में सैकड़ों मरीज बर्फ के बिच चलकर जखोल डिस्पेंसरी पहुचे मरीजों ने विकट परिस्थितियों में भी उनकी सुध लेने वाले हंस फाउंडेशन और इस से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डॉक्टर राजेश कुमार, मेडिकल अटेंडेंट मनमोहन सिंह,फाउंडेशन से जुड़े एडवोकेट किशन रावत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।