BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/uttarkashi (Aug 22/24) पुरोला जल संस्थान में 15–20 सालों से पीटीसी और मेंडेज के तौर पर कार्यरत कर्मियों ने एक वर्ष पूर्व कार्यरत कर्मी को पीआरडी के माध्यम से नियुक्ति देने संबंधी जारी पत्र को तीन दिनों के भीतर रद्द करने की मांग की है। पीटीसी व मेंडेज कर्मियों ने अधिशासी अभियंता को लिखे पत्र में मांग की है कि । नियुक्ति रद्द न करने पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति संबंधी कार्य नहीं करेगें। साथ ही तीन दिन बाद कार्यलय में धरना प्रदर्शन करने की चेतवानी भी जारी की है।
पुरोला जल संस्थान में 15–20 सालों से मानदेय पर कार्यरत्त पीटीसी /मेंडेज कर्मियों के तौर पर अपनी सेवा देने वाले कर्मीयों ने अधिशाशी अभियन्ता उत्तराखंड जल संस्थान पुरोला को लिखे पत्र में मांग करते हुए लिखा है कि वरिष्ठता क्रम को नजरअंदाज कर विभाग ने एक वर्ष पूर्व कार्यरत कर्मी अनूप सिंह को पीआरडी के माध्यम से नियुक्ति दी गई है ।जो 15–20 वर्षों से कार्यरत कर्मीयों के साथ विश्वास घात है
कर्मियों ने अधिशासी अभियंता से मांग करते हुए कहा कि विभाग में एक वर्ष पूर्व मेंडेज से तैनात कर्मी अनूप सिंह को पीआरडी के माध्यम से नियुक्ति दे दी गई है। जिसमें विभाग में वरिष्ठता क्रम को नज़र अंदाज़ किया है। उक्त प्रकरण का विरोध करते हुए कर्मियों ने तीन दिन में नियुक्ति रद्द करने की मांग की है। कर्मियों ने तीन दिनों में नियुक्ति रद्द न करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पत्र लिखने वाले कर्मीयों में मायाराम, जगवीर रावत, सुरेश शर्मा, बृजमोहन सिंह, अमीन सिंह, रोशन लाल, गजेंद्र, रणवीर सिंह, स्वदेश, हरिशरण गैरोला, गुरू प्रसाद, त्रेपन सिंह, सूरत राम, अर्जुन सिंह, आजाद रावत, दिनेश नौटियाल, अंकित रावत, श्याम लाल, विनोद सिंह, प्यार चंद, नरेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, प्रदीप नौटियाल, गौरव, संदीप रावत, सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किए।