BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/Uttarkashi (Nov 11/24) पुरोला खेल मैदान में आज खेल महाकुंभ 2024 का आग़ाज़ शुरू हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहारी लाल शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद जरूरी है। आज खेलों से ही अंतराष्ट्रीय पहचान बनाना संभव है।
खेल मैदान में दो दिवसीय खेल महाकुंभ का आग़ाज शुरू हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बिहारी लाल शाह ने रिबन काट कर खेल महाकुंभ 2024 का आग़ाज़ शुरू किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में बॉलीबॉल,कबड्डी, खो–खो, एथलेटिक्स आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर खेल संयोजक/क्रीड़ा समन्वयक जनक सिंह चौहान, संयोजक प्रभाकर दुबे,प्रधान कोरना सतपाल, अंकित चौहान, आशीष नेगी,मधुसूदन नौटियाल, राजेश गोयल, महेश नेगी, धर्मेंद्र जगुड़ी, जगमोहन रावत, देवेंद्र कंडारी, वीना आर्य, संतोषी आदि लोग मौजूद रहे।