BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola/Uttarkahi (Nov 12/24) पुरोला प्रखंड के भद्राली गांव में जंगली सुअर ने खेतों में हल लगाते दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां से एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गांव के पूर्व प्रधान राजपाल पंवार ने घटना की सूचना अविलंब टौंस वन प्रभाग को देते हुए घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की । वहीं डीएफओ डीपी बलूनी ने मौके पर रेंज अधिकारी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टिम भेज दी है।
पुरोला प्रखंड के भद्राली गांव के सेरे में तड़के आज सुबह गांव के ही शांति राम पुत्र गुंदरू उम्र 52 वर्ष व प्रदीप सिंह अपने खेतों में हल चला रहे थे कि आचनक खेतों में दौड़ते हुए एक जंगली सुअर आया और दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया आसपास अपने खेतों में काम कर रहे लोगों के बीच बचाव के बाद दोनों को जंगली सूअर से बचाया गया दोनों लोगों को उप जिला अस्पताल लाया गया जिसमें गंभीर रूप से घायल शांति राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गांव के पूर्व प्रधान राजपाल पंवार ने बताया कि छेत्र में 25 से 30 सुअरों की टोली घूम रही है। वन्य जीव संघर्ष में घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की। वहीं डीएफओ डीपी बलूनी ने वन कर्मियों की टिम मौके पर भेजते हुए। घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही।