Purola (उत्तरकाशी)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के जनसंपर्क अधिकारी एन एस नयाल ने पुरोला में पत्रकार वार्ता कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते कहा की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा राइका गुंदियाट गांव में दो दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है।
गुंदियाट गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही सरकार की योजनाओं ,नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम में विकासखंड के सभी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के सम्पर्क अधिकारी एन एस नयाल ने पुरोला में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि राजकीय इंटर कालेज गुंदियाट गांव में आयोजित 25 व 26 नवम्बर को “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओ का सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान रंवाई के प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं स्वतंत्र पत्रकार प्रेम पंचोली भी उपस्थित रहे।