धूमधाम से मनाई गई 22वीं पुण्यतिथि
(Purola) उत्तरकाशी। स्वर्गीय बर्फिया लाल जुवांठा पूर्व कैबिनेट मंत्री (यूपी सरकार) की आज 22वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर लोगों ने उन्हें फूलमाला अर्पित कर याद करते हुए उनके बताइए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
नगर पंचायत के जुवांठा स्मारक पर पूर्व विधायक राजेश जुवांठा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, कविंद्र असवाल, जयवीर हिमानी, सभासद विनोद नौडियाल, मनमोहन सिंह, उपेंद्र असवाल,बिहारी लाल शाह, अमीनचंद शाह आदि लोगों ने बर्फिया लाल जुवांठा के स्मारक पर फूल माला अर्पित कर उन्हें याद करते हुए उनके बताइए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।