
बीसीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क बड़कोट
Barkot (Dec.22/2023) नौगांव विकासखंड में सीआरसी स्तर पर भोजन माताओं की पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी की देखरेख में अयोजित किया गया। प्रतियोगिता में भोजन माताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया, इस दौरान प्रतियोगित में स्थान प्राप्त करने वाली भोजन माताओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र जारी किए गए।
नौगांव विकासखंड में आयोजित भोजन माताओं की पाक कला प्रतियोगिता में नंदगांव संकुल में प्रथम स्थान राजकीय आदर्श विद्यालय बड़कोट की भोजन माता तथा द्वितीय स्थान पर गडोली संकुल से उच्च प्राथमिक विद्यालय गोना की भोजन माता तथा तृतीय स्थान पर कांडी संकुल से प्राथमिक विद्यालय ढूंइंक की भोजन माता ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी भोजन माताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा नगद धनराशि से पुरस्कृत किया।
इस आयोजन में प्रधानाचार्य बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट, प्रभारी बी आर सी , चिकित्सा अधिकारी बड़कोट ,खाद्य पूर्ति निरीक्षक बड़कोट आदि उपस्थित रहे