
पुरोला,(uttarkashi) पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज पुरोला टीएलसी सभागार कक्ष में नमो पीएस की बैठक आहूत की गई जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए कार्यकारिणी का गठन किया गया, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में 16अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

पुरोला आईएसबीटी कॉन्प्लेक्स के टीएलसी सभागार में नमो पी एस की बैठक आयोजित की गई जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव नौडीयाल, सचिव अमन लाल बत्रा कोषाध्यक्ष दिनेश रावत महिला उपाध्यक्ष सुमन जैन, उपाध्यक्ष डॉ विशंभर दत्त जोशी संरक्षक मनोहर पवार,विनोद रतूड़ी,जय देव को बनाया गया।
बैठक में विभिन्न विभागों से आए कर्मचारियों ने एक सुर में पुरानी पेंशन बहाली लागू करने की मांग की साथ ही बताया कि 16 अप्रैल को देशभर के प्रत्येक जिला मुख्यालय में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही पुरानी पेंशन लागू न होने तक यह लड़ाई जारी रहेगी इस अवसर पर
विक्रम सिंह रावत, त्रेपन सिंह रावत, चरण असवाल, सुरेंद्र सिंह चौहान, दलवीर रावत,हरी प्रसाद,जगविजय राणा, जनक चौहान, दीपक नेगी, मोहन राणा, श्याम सिंह चौहान, गुरुदयाल नेगी, मनोज असवाल, मालती राणा,नीलम बिष्ट, वैशाली रावत,मीना, सीमा देसवाल,गीता, निर्मला,संतोषी, सरोज नेगी आदि कई लोग मौजूद रहे।