
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola (Feb 28/24) बर्फिया लाल जुवॉंठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला द्वारा पुजेली गांव में अयोजित एनएसएस शिविर के पांचवें दिवस पर स्वयंसेवियों ने आस पास के गांवों में मतदान के महत्व को लेकर जनजागरण अभियान व जागरूकता रैली के साथ ही नुकड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाने की कोशिश की गई। वहीं आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पंचम दिवस पर स्वयंसेवियों ने पुजेली गांव सहित आसपास के आराकोट , नेत्री, खलाड़ी छानी, सरमाली में जागरूकता रैली निकाल कर मतदान की अनिवार्यता समझाते हुए नुक्कड़ नाटक द्वारा एक वोट की महत्वता को समझाय।

वहीं संध्या कालीन बौद्धिक सत्र में खंड विकास अधिकारी पुरोला सतीश चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में स्वयंसेवियों के बीच उपस्थित हुए जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा संचालित रोजगार के साधनों , अवसरों पर बात की और स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया ।
साथ ही उन्होंने सभी स्वयं सेवियों को निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी भूपाल सिंह कार्की व गौहर फातिमा ने स्वयंसेवियों को अच्छा नागरिक बनने की दिशा में एनएसएस की भूमिका विषय पर अपने विचार साझा किए।