भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री , सबसे बुजुर्ग भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत का अश्लील ऑडियो सोशल मीडिया में आने के बाद पार्टी असहज, राज्यभर में चर्चाओं का बाजार गर्म
हल्द्वानी। उत्तराखंड में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वहीं आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल ऑडियो में से एक में भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ऑडियो में किसी महिला को सीडीओ ऑफिस में नौकरी दिलाने और महिला से अश्लील बातें करते सुनाई दे रहे हैं। बीजेपी के सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी का ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी में खलबली मची है। हालांकि bbc खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है। लेकिन जिस तरह से ऑडियो वायरल होने के प्रदेश भर में चर्चाओं का बाजारा गर्म है। और भाजपा इसमें बुरी तरह फंसती नजर आ रही है। वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि एक ओर भाजपा महिला सशक्तिकरण और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है, और उनके ही सबसे बुजुर्ग नेता ऐसी हरकत करते हैं। कालाढूंगी से भाजपा प्रत्याशी बड़ी मुसीबत में फंसते जा रहे हैं। वरिष्ठ नेता के एक के बाद एक कई आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। जिसमें महिला से गन्दी बातें करते सुनाई दे पड़ रहे है।