सुदूरवर्ती व हिमाच्छादित मतदान स्थलों को 17 पोलिंग पार्टियां रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने दी जानकारी
उत्तरकाशी। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिले के सुदूरवर्ती व हिमाच्छादित मतदान स्थलों के लिए 17 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।
शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने मीडिया को बताते हुए कहा कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले के हिमाछादित और सुदूरवर्ती क्षेत्रों को आज 17 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। साथ ही दूरसंचार विहिन बूथों को चिन्हित कर वायरलेस सेवा से जोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 62 पोलिंग बूथ संचार विहीन है जिसके लिए वहां पोलिंग पार्टियों को वायरलेस सेट प्रदान किया गया है, जिससे हर दो घंटे में मतदान की सूचना या उससे जुड़े मामलों की जानकारी कंट्रोल रूम में पहुंचेगी। इस मौके पर एसपी प्रदीप कुमार राय ,सामान्य प्रेक्षक अजय यादव, पुलिस प्रेक्षक विक्रमजीत सिंह मौजूद रहे।