बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला
Breaking News
Purola uttarkaahi (Jul 29/24) मोरी विकास खंड के देवरा गांव निवासी स्वदेश प्रसाद नौटियाल और उनकी पत्नी वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका ऑल्टो वाहन देवरा गांव के पास रोड से नीचे गिर गया इस दौरान स्वदेश की पत्नी सुरभि नौटियाल के सर पर गंभीर चोट लग गई सुरभि दोनों को मोरी प्राथमिक सेंटर में उपचार के लिए लाया गया घायल गर्भवती सुरभि को हेलिकॉप्टर के माध्यम से हायर सेंटर ले गए। घायल सुरभि को पुरोला खेल मैदान से हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट किया गया। विधायक दुर्गेश्वर लाल की पहल पर तुरंत ही हेलीकॉप्टर सेवा द्वारा घायलों को एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया।