पुरोला। दो दिन पूर्व टौंस वन प्रभाग के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के संबंध में मोरी पुलिस ने एक नेपाली मूल के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। और पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व टौंस वन प्रभाग की देवता रेंज की भूमि पर चल रहे अवैध खनन का विरोध करने पर ठेकेदार त्रेपन चौहान व उसकी लेबर द्वारा वन कर्मी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी के मामले में दी गई तहरीर दी गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए मोरी पुलिस द्वारा एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तथा दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिसको लेकर वन वीट कर्मचारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई है।
मारपीट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य दो आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सतीश घिल्डियाल, थानाध्यक्ष मोरी